404 Not Found


nginx
दूसरे दिन भी जारी रहा विद्युत कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन….. - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Monday , January 20 2025
Breaking News

दूसरे दिन भी जारी रहा विद्युत कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन…..

सरकाघाट। वेतन व पेंशन न मिलने पर सरकाघाट बिजली कर्मचारियों व पेंशनरों का दुसरे दिन भी भोजन अवकाश पर सांकेतिक धरना जारी रहा और सरकार से फिर जोर शोर से मांग की गई कि बिजली बोर्ड के अस्थाई प्रबंधक निदेशक हरिकेश मीना को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और किसी स्थाई प्रबंधक निदेशक की जल्दी से जल्दी नियुक्ति की जाए क्यूंकि बिजली बोर्ड के 45000  कर्मचारी व पेंशनरों की रोजमर्रा की ज़िन्दगी में संकट के बादल छाए हे तथा मासिक वेतन व पेंशन की अदाइगी करने में विफल रहा है एक समय था कि बिजली बोर्ड सरकार को चलाने मे आर्थिक मदद करता था।

आज बिजली बोर्ड की ऐसी हालात है कि 9 महीनो से सेवनिवृत कर्मचारियो को ना ग्रेय्च्त्ती ना लीव एन्काश्मेंट व बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ना कोई उम्मीदों टी.ए बिल ना मेडिकल बिल ना ओवरटाइम मिला है और कर्मचारी साथियों ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी को वोट देकर सता में लाए है और इन उमीदो के साथ लाये थे कि बिजली बोर्ड को आर्थिक बदहाली से निकालकर दशा सुधरेंगे व कर्मचारियों की देनदारियो को सही समय पर निपटारा हो सकेगा कर्मचारियों व पेंशनरों को संबोधित करते हुए मदन लाल भारती मुख्य लेखा परीक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् लिमिटेड कर्मचारी संघ ने कहा कि विद्युत् बोर्ड की दुर्दशा स्मार्ट मीटरिंग होने के बाद बद से बदतर होगी।

इससे उपभोगताओ को बिजली खपत के अलावा 110 रुपए और देने होंगे जो कि स्मार्ट मीटर योजना ना बिजली बोर्ड के हित में है ना ही उपभोगताओ के हित में है और प्रबंधक बर्ग द्वारा बिजली बोर्ड में जानबूझकर कर्मचारी व पेंशनरों को प्रताड़ित किया जा रहा है और आर्थिक तंगहाली का हवाला देकर प्रबंधक वर्ग सरकार को गुमराह व बदनाम कर रहा है और माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार से मांग की जाती है कि हि.प्र.पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड व हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड को बिजली बोर्ड में समाहित किया जाए। ताकि बिजली बोर्ड आर्थिक बदहाली से उभर सके और बिजली बोर्ड में ओ.पी.एस जल्दी से जल्दी लागू की जाए और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए तथा इस संबोधन में पेंशन फोरम बल्द्वाडा जोन के उपप्रधान ठाकुर पृथिपाल ने भी हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री से अपील की कि कर्मचारियों के मासिक वेतन व पेंशन की अदायगी जल्दी से जल्दी की जाए इसके अलावा स्थानीय यूनिट के प्रधान अश्वनी शर्मा व सचिव गुड्डू राम ने भी अपने विचार रखे तथा यूनिट के कर्मचारीयो व अभियंताओं तथा पेंशनरों ने सांकेतिक धरने में भाग लिया।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *