सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी तथा ग्राम व वार्ड प्रहरियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद सभी सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों ग्राम व वार्ड़ प्रहरियों से कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उन पर पैनी निगाह रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर ग्राम तथा वार्ड प्रहरी को अपने क्षेत्र के सभी लोगों का चाल -चलन व व्यवहार का पता होना तथा यह भी पता होना चाहिए कि गांव व वार्ड का कौन सा व्यक्ति किस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित रहता है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन नशीला पदार्थ बेचता है और कौन अवैध हथियार रखता है। गांव/वार्ड में कौन व्यक्ति गुंडागर्दी करता है तथा अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों के साथ संबंध रखता है । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी कि गांव में अच्छे तथा बुरे हर किस्म के व्यक्ति पर पैनी नजर होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव/वार्ड के मौजिज एवं जिम्मेवार गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर उनसे गांव में अराजकता फैलाने वाले शरारती तत्वों के बारे में जानकारी लें और गांव/वार्ड में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणमान्य व्यक्तियों की जायज हर तरह की सहायता करें व शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारी व ग्राम प्रहरियों से कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिला में पुलिस के जवानों को ग्राम/वार्ड प्रहरी के तौर पर नियुक्त किया गया है, इसलिए सभी पुलिस जवान कसौटी पर खरे उतरे। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद सभी ग्राम व वार्ड प्रहरियों को पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले ग्राम व वार्ड प्रहरी को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी ।