मनाली। प्रीणी के ग्रामीणों ने विंटर क्वीन 2024 निशा का घर पहुंचने पर ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने बेटी निशा की उपलव्धि पर बधाई दी और मनाली विंटर क्वीन बनाना ग्रामीणों म लिए गर्व की बात कही। पिता रेवत राम का कहना है आज हम सभी परिवार बहुत खुश है। बेटी निशा ठाकुर का प्रीणी गांव आने पर भव्य स्वागत किया और बेटी को अपना आशीर्वाद दिया। माता कमला देवी पूर्व बीडीसी सदस्य ने कहा है कि बेटी के मनाली विंटर क्वीन बनने पर हम बहुत खुश हैं । बेटियों पर हमारा हमेशा आशीर्वाद रहेगा।
पूर्व प्रधान कुंदन लाल, पूर्व प्रधान ठाकुर दास व शिव दयाल ठाकुर का कहना है कि निशा ठाकुर का मनाली विंटर क्वीन बनने पर प्रीणी के ग्रामीणों के लिए बहुत खुशी है। निशा ने मनाली का नाम रोशन किया है इसके लिए उनका परिवार और सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। गांव कमेटी के प्रधान शिवदयाल न बताया कि मनाली विंटर क्वीन निशा ठाकुर का प्रीणी के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया। मनाली बीजेपी बीजेपी मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास ने भी निशा को बधाई दी।