नालागढ़ के पंजेहरा में चोरो ने एक दो संगे भाईयों की खिड़कियों की ग्रील निकाल कर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए है। इस क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दूसरी चोरी की घटना है। इससे पहले अंबवाला में भी चोरों ने इसी अंदाज में चोरी की थी। हैरानी इस बात है कि लोग घर के अंदर सोए हुए थे और चोर उनकी नींद के फायदा उठा कर चोरी करने में सफल हो रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खरीफ की फसल के चलते गांव में लोगों ने मक्की लगाई है। चोर शाम को आकर मक्की की खेत में छिप जाते है और जिस घर को टारगेट करना होता है वहीं पर रेकी करनी शुरू कर देते है। चोरों ने खेत से साथ खिड़की से ग्रील निकाली और अंदर घुसे। इन चोरों ने पंजेहरा के भूषण व राधे श्याम दोनों भाईयों के घर में चोरी की गई। दोनों भाई अपने परिवार के साथ सोए रहे और चोर अपना काम करते रहे। सुबह जब यह नीद से जागे तो तब सब कुछ लूट गया था।
भूषण ने बताया कि वह रात को 12 बजे तक तो जागा था। उसके बाद वह सो गया। चोरों ने इसके बाद ही खिड़की तोड़ कर घर के अंदर आए और बारी बारी दोनों परिवारों के लाखों के जेवर व दस हजार रुपये नकदी चुरा ली गई। चोरों ने सोने चांदी के गहने ले गए है। तीन दिन पूर्व पंजेहरा के साथ अंब वाला गांव में भी चोर खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि लोग कूलर चला कर सोते है और कूलर की आवाज में कुछ सुनाई नहीं देता है जिससे चोर चोरी करने में सफल हो रहे है। लोग घर के अंदर सोए हुए और फिर भी चोरी हो रही है तो पुलिस इसे कैसे रोकेगी।
उधर, डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक सुबूत जुटाए। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अपने घर की रक्षा स्वयं भी करें। जब रात को चोर खिड़की से ग्रील तोड़ता है तो परिवार के लोगो को चाहिए कि चोरों का पीछा करें। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोर दबोच लिए जाएंगे।