मनाली। पर्यटन नगरी मनाली सहित जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में मंगलवार से जारी हिमपात का क्रम तीसरे दिन वीरवार को भी दिनभर जारी रहा। अटल टनल के साउथ पोर्टल में तीन फीट जबकि रोहतांग दर्रे में अब तक पांच फीट हिमपात हो चुका है। भारी हिमपात के चलते अटल टनल पर्यटकों के लिए बन्द हो गई है। पर्यटकों को टनल के दीदार करने को इंतजार करना होगा। इस बार लाहुल की अपेक्षा मनाली घाटी में दो गुना हिमपात हुआ है। टनल के पार लाहुल की ओर नार्थ पोर्टल में डेढ़ से दो फीट जबकि मनाली की ओर साउथ पोर्टल में तीन से साढ़े तीन फीट हिमपात हो चुका है।
मनाली के पर्यटन स्थल धुंधी, गुलाबा में साढ़े तीन फीट, सोलंग, कोठी व हामटा में तीन फीट, पलचान में ढाई फीट, कुलंग व मझाच में दो फीट जबकि पर्यटन नगरी मनाली में अब तक डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है। दूसरी ओर लाहुल के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों दारचा, जिस्पा, योचे, छिका, रारिक, प्यूकर, खंगसर, तिनन, कोकसर, सिस्सू, गोंदला, दालंग, नैनगाहर, गवाड़ी, चौखंग व मायड़ घाटी में डेढ़ से दो फुट बर्फ गिर चुकी है। तीन दिन से हो रहे हिमापत के चलते जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल घाटी में बीआरओ ने हिमपात के बीच सड़कों की बहाली शुरु कर दी है।बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे में तीन दिन के भीतर चार फुट से अधिक हिमपात हुआ है। बीआरओ की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर विकास गुलिया ने बताया कि सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल तक तीन फीट से अधिक हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़कों की बहाली का कार्य शुरु कर दिया है।