मनाली। अयोध्या से आई श्री राम कलश रथ यात्रा का आज मनाली में भव्य स्वागत होगा।मनाली शहर को भगवाय और राममय बनाने की योजना बन चुकी है,जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महिला मंडल, युवक मंडल, देवी देवता के कारदार और पुजारी, स्थानीय ग्राम पंचायतें और नगर परिषद जुट गए हैं। राम अक्षत कलश यात्रा कुल्लू से 11:00 बजे निकलेगी और पतली कुहल होती हुई मनाली शहर में आइबैक्स चौक के पास 1:00 बजे पहुंचेगी, जहां पर इस कलशयात्रा का भव्य स्वागत होगा। समूचे शोभायात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा होगी, प्रसाद वितरण होगा और राम नाम का पाठ चलता रहेगा।
कलश यात्रा के स्थानीय संयोजक सुरेश ठाकुर ने कहा कि इस दौरान लगभग 40 महिला मंडलों को भी स्वागत के लिए निमंत्रित किया गया है। इसी दिन रात को यात्रा का पड़ाव वशिष्ठ गांव के राममंदिर में रहेगा जहां आसपास के गांव के लोग यात्रा का स्वागत करेंगे। 26 दिसंबर को यह यात्रा बाहंग, कुलंग, रुवाड़ पलचान, शणाग होती हुई बुरुआ गांव के ठाकुरद्वारा में अपना पड़ाव डालेगी। 27 दिसंबर को यात्रा मनाली गांव होती हुई ढूंगरी स्थित हिडिंबा माता के मंदिर पहुंचेगी और उसके बाद नसोगी, बलसारी, सियाल गांव से गुजरते हुए छियाल गांव में रात्रि ठहराव रहेगा।
28 दिसंबर को कलश यात्रा आगे बढ़ते हुए कन्याल, सिंऊसा, गधेरनी, बरौड़ पारशा और शलीण गांव से होते हुए कपिल मुनि के मंदिर कलाथ में रुकेगी। 29 दिसंबर को यह यात्रा कलाथ छियाल, आलूग्राऊंड, झाड़ग, अलेऊ, प्रीणी से गुजरते हुए शूरू गांव स्थित माता शर्वरी के मंदिर पहुंचेगी। आयोजकों ने यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए प्रत्येक गांव में स्वागत समितियों का गठन किया है और साथ ही प्रशासन से भी सहयोग मांगा है। लइस यात्रा के पश्चात दिनांक 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जाकर पूजित अक्षत, राम दरबार का चित्र और निमंत्रण पत्र लेकर प्रत्येक परिवार के पास पहुंचेंगे। योजना यह भी बनी है कि 22 जनवरी 2024 जिस दिन श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उस दिन समस्त हिंदू समाज से प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सामूहिक राम नाम जाप और रात को प्रत्येक परिवार में दीपावली मनाने का आग्रह किया जाएगा।