मुंबई में 26-11 के दिल को झकझोर देने वाले हमले की पंद्रहवीं बरसी पर फिर एक बार पुलिस कंट्रोल में धमकी भरा फ़ोन आया हैं। जिसमे कॉलर ने बताया कि मुंबई मे आतंकी घुसे चुके है जो हमले को अंजाम देंगे। जिसके बाद कॉल पर जानकारी मिली की मुंबई के मनखुर्द इलाके मे 3 आतंकी घुस चुके हैं। हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा फोन करने वाले को ट्रेस करने की कोशिश जारी है और साथ ही उसके द्वारा दी गई सूचना को भी वेरिफाई किया गया है। फिलहाल, पुलिस नेइस बारे में खुलासा नहीं किया है कि कॉल करने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई है या नहीं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं कि फ़ोन करने वाले द्वारा दी गई सूचना कितनी सही है और कितनी नहीं, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि धमकी भरे इस फोन के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस की स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल ने इस अनजान कॉलर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है।
इससे पहले भी 21 नवंबर (मंगलवार) देर रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया था। उसने अपना नाम शोएब बताया था और कहा था कि गुजरात में रहने वाली समा और कश्मीर के आसिफ मुंबई में धमाके की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। आरोपी शख्स ने पुलिस को समा और आसिफ का फोन नंबर भी दिया था।
वही, हाल ही में एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें शख्स द्वारा दावा किया गया कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह का गुर्गा है। उसने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी थी। उसने जेजे अस्पताल में भी हमले की बात कही थी। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड बीच मैच के दौरान गोला बारूद अपलोड कर एक शख्स ने नापाक घटना को अंजाम देने की धमकी मुंबई पुलिस को दी थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिक को गिरफ्तार किया गया था।
वही, मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले पर जांच शुरू कर दी गई हैं। साथ ही पुलिस की स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल ने इस अनजान कॉलर को ट्रेस करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।