हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के खुले टायर बाल बाल बची दर्जनों यात्रियों की जान / 07 मार्च 2024| सोलन में हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही आये दिन सामने आ रही है। अक्सर गंजे टायरो के साथ यह बसे सरपट सवारियो की जान से खिलवाड़ करती नजर आती है। वहीं आज बीषा से बाया धरोट होते हुए सोलन जा रही चलती एचआरटीसी बस के टायर खुल गये । गनीमत रही की बस सीधे में थी व टेढी हो कर ही रह गई अन्यथा सुबह सुबह कोई बड़ी अनहोनी एचआरटीसी की लापरवाही के कारण हो सकती थी । इस से पूर्व भी कई बार आरएम सोलन को बसों की खस्ता हाल बारे बताया गया है लेकिन कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। बस के टायर खुलने से दोनो तरह जाम लग गया है। जिस से स्कूल जाने वाले बच्चों सहित इस रूट पर यातायाता बंद है। स्थानीय लोगो ने बताया कि एचआरटीसी की नालायकी की वजह से यह हादसा सामने आया है। उन्होंने कहा कि काहे की रूटीन चैकअप बसो का होता है क्या बसो के चालक परिचालक सुबह चलने से पहले टायर चैक नहीं करते । उन्होंने कहा कि ना ही टायर बदलने की कोई सुविधा बस में है। व जब इस बारे एचआरटीसी प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दस बजे के बाद वर्कशॉप खुलती है। उसके बाद ही होगा । वहीं इस बारे जब आर एम सोलन से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बताया कि वह सरकारी कार्य से षिमला है।
Tags anv for you anv news daily news himachal khabar Himachal News Himachal Updates Latest Updates news for you news on top newsonline updates for you
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …