मनाली। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वो निश्नकोच कुल्ल- मनाली चले आएं। कुल्लू मनाली पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विश्व पर्यटन दिवस पर मनाली में कार्यक्रम आयोजित किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने से हर प्रकार से गम्भीर एवं सजग है। जुलाई में भारी बारिश एव आपदा ने कुल्लू मनाली के पर्यटन को सबसे अधिक प्रभावित किया है। पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में क्षति हुई है।
भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पर्यटक अब कुल्लू मनाली में आ सकते हैं। यहां पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं रही है। सरकार द्वारा सभी सड़कें बहाल कर दी गई है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गंभीर है और प्रदेश में नियमित फ्लाइट चले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है, पर्यटक कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के मन मे जो डर था अब वे निकल गया है। इस दौरान कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की गई जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसडीएम मनाली रमण शर्मा, डिटीडीओ सुनैना शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, प्रदेश सचिव कांग्रेस रोहित वत्स धामी, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य नवीन तनवर मौजूद रहे।