कीरतपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगी आग, ड्राइवर को लोगों ने बचाया
Ritik Thakur
1 week ago
Breaking News, ट्रेंडिंग, पंजाब
510 Views
कीरतपुर के पातालपुरी चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद कई सिलेंडरों में आग लग गई और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया था, जिसे एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सड़क सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया.
ड्राइवर के मुताबिक वह सिलेंडर भरवाने के लिए दिल्ली से नंगल जा रहा था, लेकिन कीरतपुर के पास उसका ट्रक पलट गया. उनके मुताबिक सिलेंडरों में कुछ ज्यादा ही गैस थी जिसके कारण इन सिलेंडरों में भी आग लग गई, लेकिन राहत की बात ये रही कि कई सिलेंडर खाली थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
कैंटर दिल्ली से नांगल जा रहा था। सुबह साढ़े पांच बजे कीरतपुर में कैंटर पलट गया । ड्राइवर करीब एक घंटे तक गाड़ी के अंदर फंसा रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल और पुलिस प्रशासन मदद के लिए पहुंच गया. इन सभी ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।