इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह हत्याकांड की परतें जल्द खुल सकती हैं। पुलिस ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शूटर को गोवा से गिरफ्तार किया है। सोमवार दोपहर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एसटीएफ हरियाणा और झज्जर पुलिस आरोपियों को लेकर बहादुरगढ़ पहुंची। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 8 दिन के रिमांड पर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंपा गया है। 25 फरवरी को बराही फाटक के नजदीक इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इसमें उनके सहयोगी जयकिशन की भी मौत हुई थी।एसटीएफ, झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आठ टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई प्रदेशों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थीं।
नफे सिंह हत्याकांड में नंदू गैंग के दो आरोपी गोवा से गिरफ्तार
गोवा में एक होटल से दो आरोपी सौरव और आशीष उर्फ बाबा निवासी नांगलोई, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े। दोनों को गिरफ्तार कर बहादुरगढ़ लाया गया। कोर्ट ने आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। हत्याकांड के दो आरोपी अतुल प्रधान निवासी नजफगढ़ और अतुल उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल अभी फरार हैं। उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंच चुकी है। दो दिन तक चारों आरोपी साथ थे।