बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और एक्टर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3′ का टीजर सामने आ चुका है. जहां आइकॉनिक केरेक्टर मंजुलिका की पहली झलक देखने को मिली है.’भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन धमाकेदार वापसी कर रही हैं. इस बार तब्बू नहीं बल्कि विद्या ही डर से दर्शकों की कंपकंपी छुड़ाने वाली हैं. चलिए दिखाते हैं ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर वीडियो.
दिवाली के सबसे बड़े मौके पर ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दो पार्ट के बाद तीसरा पार्ट मेकर्स ला रहे हैं. पहली ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार तो दूसरी और तीसरी में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं.
‘भूल भुलैया 3’ के टीजर में मंजुलिका की ताकतवर झलक से शुरू होती है. कार्तिक आर्यन भी वही रूह बाबा वाले लुक में दिखते हैं. वीएफएक्स टीजर में इतने शानदार है तो समझ जाइए कि फिल्म में तो फुल एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है. टीजर में विद्या अपने सिहांसन के लिए लड़ती है. फिर एक हाथ से भारी-भरकम सिहांसन को उठा देती है और दर्शकों की चीख निकल पड़ती है.
‘भूल भुलैया 3’ से विद्या बालन 17 साल बाद मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही हैं. स्क्रीन प्रेजेंस और मंजुलिका के किरदार पर उनकी पकड़ बेमिसाल है. साल 2007 में जब ‘भूल भुलैया’ रिलीज हुई थी, तो विद्या बालन इस किरदार और डांस परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी. लोग लगातार उनकी वापसी की मांग भी कर रहे थे.
‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. यह 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.