नई दिल्ली. भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आगामी सत्र के लिए शत प्रतिशत फिट होने का वादा करते हुए शुक्रवार 27 सितंबर को कहा कि उनका अगला लक्ष्य 2025 टोक्यो विश्व चैम्पियनशिप में पोडियम पर जगह हासिल करना है. ओलंपिक में दो बार के मेडल विजेता नीरज ब्रुसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे स्थान रहे थे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
नीरज चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा सेशन अब खत्म हो गया है. अगले साल का सबसे बड़ा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है और हम इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देंगे. ओलंपिक हमेशा हमारे दिमाग में रहता है, लेकिन उसके लिए हमारे पास चार साल हैं.’’
चोपड़ा ने फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर चोट की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है लेकिन अब चोट अब ठीक है. मैं नये सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो जाउंगा. तकनीकी मुद्दे भी हैं लेकिन हम उन पर काम करेंगे.”
चोपड़ा ने आगे कहा, “मैं अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दूंगा. मैं भारत में ही अभ्यास करना पसंद करता हूं लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब मेरे लिए विदेश में अभ्यास करना सही रहता है. हमने पैरालंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कई मेडल जीते. हमें भविष्य में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.