Tuesday , October 8 2024
Breaking News

शोभा यात्रा में अग्र समाज की महिलाएं लेंगी बढ़चढक़र भाग – गौरव गोयल

सिरसा। अग्रवाल सभा सिरसा की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी जयंती महोत्सव की तैयारियों हेतु अग्रवाल सभा कार्यालय में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता महासचिव अंजनी कनोडिया ने की। संरक्षक गोबिंद कांडा, अनिल गनेरीवाला, जयप्रकाश भोलूसरिया, अनिल सर्राफ ने तैयारियों का जायजा लिया। संयोजक सतीश गर्ग, अरविन्द रातूसरिया, राज कुमार सिंघल ने सब प्रबंधों का विवरण दिया। तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से करवाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि इस बार अग्र समाज की महिलाएं भी शोभायात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। अभी तक 150 से अधिक महिलाओं ने शोभा यात्रा हेतु पंजीकरण करवाया है। हर स्तर पर भव्य इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही कोई कार्य संभव हो सकता है। इस अवसर पर अशोक बंसल, संजय गोयल, विकास गोयल, अश्वनी बन्सल, प्रवीन महिपाल, विनय मित्तल, संदीप डिंगवाला, सतप्रकाश गोयल, गोपाल कागड़ी, नाथू गोयल, विशाल गुप्ता, अमित सिंगला, भीम सिंगला, नवदीश गर्ग, राजकुमार साहुवाला, प्रशांत सर्राफ  एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

About admin

Check Also

National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *