Sunday , October 6 2024

Mandi News: महिलाओं का आरक्षण को लेकर जिला परिषद की बैठक में भी हुआ स्वागत

सरकाघाट। धर्मपुर विस क्षेत्र के ग्रयोह जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्या वंदना गुलेरिया ने जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने कहा कि यह निर्णय इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और अब विस व लोस में भी 33 प्रतिशत महिलाएं अपनी भागीदारी निभाएंगी तथा महिलाओं की आवाज को बुंलद करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में जो आरक्षण महिलाओं को दिया है यह भी भाजपा की सरकार ने ही हिमाचल में दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा महिलाओं की हितैषी पार्टी है और महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं भाजपा ने शुरू की है।

उन्होंने बताया कि मंडी में जिला परिषद की बैठक हुई है, उसमें उन्होंने इसके लिए अपनी ओर से मुद्दा रखा और पूरे हाउस में इसका स्वागत किया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, केन्द्र सरकार तथा समस्त पार्टियों का इस बिल को सर्वसम्मति से लोस व राज्यसभा में पास करवाने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया और जिला परिषद मंडी की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव भी भेजा । उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में यह पहली बार हुआ है कि महिलाओं को अब पंचायती राज से उठकर विस, लोस व राज्य सभा में 33 प्रतिशत भागीदारी मिली है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि यह बिल काफी समय से लटका हुआ था और इसे आगे लाने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा था लेकिन मोदी सरकार ने इसे आगे लाए और सर्वसम्मति से यह बिल पास भी हो गया।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *