सोलन जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का सदस्यों ने उच्चाधिकारियों के नदारद रहने पर बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने बैठक में जैसे ही मदों पर चर्चा शुरू की वैसे ही उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद सदस्यों ने जानकारी ली तो कई विभागों के उच्चाधिकारियों के न आने के बारे में पता चला। ऐसा होने पर सभी सदस्य बैठक से उठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक बैठक हॉल के बाहर नारेबाजी हुई। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना थी। वहीं यह बैठक काफी अहम भी मानी जा रही है। क्योंकि आगामी दिनों में अब आचार संहिता भी लगने वाली है।अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि कई बार बैठक से अधिकारी नदारद रहते है। मजबूरी में इस बार बैठक का बहिष्कार करना पड़ा है। आगामी बैठक को लेकर सदस्यों से बातचीत की जा रही है।अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला का यह सबसे बड़ा सदन है और सदस्य यहां पर लोगों की समस्या लेकर आते है। तीन माह बाद यह बैठक होती है। अगर वैठक में विभाग के अधिकारी नहीं आते है तो तीन माह तक समस्या हल नहीं होती है। अधिकारी बैठक को हल्के में लेते है।मनोज वर्मा ने कहा कि बैठक में एक तरह से खाना पूर्ति विबहग के अधिकारी कर रहे है। सदन की गरिमा को अवसर नहीं समझ रहे और कार्य भी नहीं हो पा रहे है।
Tags anv news daily news Himachal News himachal politics new on top news at first news for you news online News Updates politics on top
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …