अनुराग ठाकुर या ये कहे कि धुमल परिवार के लिए राजनीतिक परिस्थियां इतनी तेजी से बदलेंगी ,शायद 2017 में किसी ने नही सोचा था ,आज एयरपोर्ट पर अनुराग जिन्दाबाद के नारे भी किसी हैरानी से कम नही थे क्यूंकि ये जयराम गुट के एक युवा नेता द्वारा लगवाए जा रहे थे।
मामला क्रिकेट स्टेडियम और होने वालों क्रिकेट मैच का भी है क्यूंकि यहां धूमल परिवार का जनाधार बहुत अधिक रहता है । ऐसे में शायद जैसे जैसे चुनाब करीब आ रहे हैं जिला में नेताओं को अब honymoon पीरियड से निकल कर अपने चुनाबों की याद आने लगी है इसी लिए अनुराग की याद भी अब सताने लगी है ।
आज सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब एयरपोर्ट पर उतरे तो पूर्व मंत्री रविंद्र रवि सहित बहुत से चेहरे उनके स्वागत के लिए खड़े थे और उन्हीं में से एक चेहरा ऐसा भी था जो इन दिनों पूरी तरह जयराम ठाकुर के गुट में नजर आ रहा था लेकिन इस बार ना सिर्फ उनके स्वागत के लिए खड़ा रहा बल्कि अनुराग ठाकुर जिंदाबाद के नारे तक लगवा दिया , सारी चर्चा यहीं से शुरू हुई कि अब एक बार फिर से मौकापरस्त राजनीति का नुमाइश भाजपा में होने लगी है , और जम्मू कश्मीर के स्थानीय चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश में सिर्फ अपना मतदान करने के लिए आए हैं क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के पंचायती राज चुनावों से दूर रखने का प्रयास का स्थानीय संगठन के द्वारा किया गया है ।इन सबके बीच में जिस तरह से अब भाजपा के विरोधी गुट का यह चेहरा अनुराग के समर्थन में आज खड़ा दिखा उससे यह भी राजनीति का आकलन लगाया जा सकता है कि इन चुनावों के बाद प्रदेश में हवाएं भी राजनीतिक रूप से बहुत बदलेंगी और उसी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मौजूदा सरकार के साथ चलने वाले फिजाएं भी अपने नए ठिकाने तलाश करती नजर आ सकती हैं, चाहे जरूरत के अनुसार वह ठिकाना जगत प्रकाश नड्डा का हो या हिमाचल की राजनीति पर आम आदमी तक अपने पकड़ रखने वाले प्रेम कुमार धूमल कात।।