दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक सफाई कर्मी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया है. इस सफाई कर्मी का नाम मनीष कुमार है. इसके साथ ही वह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लेने वाले सबसे पहले शख्स बन गए हैं.
इस मौके पर वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे. इतना ही नहीं AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. जाहिर है कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच में काफी अफवाह भी है.
ऐसे में AIIMS डायरेक्टर के वैक्सीन लगवाने से लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर अफवाह पर विराम लगेगा. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल को भी कोरोना का टीका लगाया गया है.
वहीं दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में नर्स बिजी टोनी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भारत के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केन्द्र आपस में जुडे रहे.