पंजाब में जहां विभिन्न जगह मंगलवार की सुबह की शुरुआत नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की रेड के साथ हुई है। मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा क्षेत्र में भी एनआईए की टीम ने दबिश दी है।
गिद्दड़बाहा में किंगरा फार्म हाउस पर मंगलवार की सुबह एनआईए की टीम ने दबिश दी। जहां टीम तड़कसार ही छापेमारी को आ पहुंची। रेड का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि अभी रेड संबंधी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। बता दें मंगलवार की सुबह से ही पंजाब के विभिन्न जिलों में एनआईए द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तफ्तीश की जा रही है।