हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 16 अगस्त बुधवार को महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम दौरे की शुरूआत नारनौल शहर से लगते गॉंव नसीबपुर से करेंगे। (CM Dushyant Chautala)
इसके बाद डिप्टी सीएम ढाणी बाठोटा, भुषण शोभापुर, डोहर कलां, मंडलाना, हुडिना, डेरोली अहीर का दौरा करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। (CM Dushyant Chautala)