पंचकूला में सरपंचों के धरने में भाग लेने के लिए फतेहाबाद से रवाना हुआ सरपंच और किसानों का दल।
फतेहाबाद के ब्लॉक पंचायत अधिकारी कार्यालय से रवाना हुए कई गांवो के सरपंच और किसान, सरपंचों का कहना, आज फतेहाबाद के अलग-अलग गांव से किसान पंचकूला के लिए हो रहे हैं रवाना, किसानों के द्वारा भी दिया गया है सरपंचों के धरने को समर्थन।
मौके पर मौजूद किसान नेताओं का कहना 6 मार्च को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन की पूरी इकाई पंचकूला में जाकर सरपंचों को देगी समर्थन, आज भी कई किसान सरपंचों के साथ पंचकूला के लिए हुए रवाना
सरपंचों का साफ तौर पर कह ना जब तक नहीं होती मांगे पूरी जारी रहेगा धरना।