एसपी ने बताया कि मामले की सज्ञींनता को देखते हुए मामले की आगामी जांच सीआईए-2 पुलिस को सौंप कर मामले का पर्दाफाश करने के आदेश दिए गए थे। जो डीएसपी गुहला सुनील कुमार की अगुवाई में सीआईए-2 पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार, एसआई रोशनलाल, एसआई रणजीत, एसआई नत्थू, एएसआई जसवंत, एएसआई कमलजीत,एचसी राजीव व एचसी जयवीर की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश किया। जो पुलिस पार्टी द्वारा गहनता से की गई छानबीन दौरान रिवाड जागीर गांव से 4 किशोर जिनमे दो की उम्र 14/14 व एक 16 तथा एक 17 साल है को नियमानुसार पकड़ लिया। जो सभी किशोर मृतक सुमित के पडौसी है। एसपी ने बताया कि किशोरो से विधि अनुसार की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे सभी मृतक सुमित के साथ गांव बलबेहडा के सरकारी स्कूल में पढते थे तथा मृतक सुमित उन्हे गालिया देता था और वे सब उसके द्वारा दी गई गालियो से तंग थे और गालियों की वजह से रंजिश रखे हुए थे।
एसपी ने बताया कि सभी किशोर सलाह करके 4 फरवरी को सुमित को कबड्डी खिलाने के बहाने से गली में से बुलाकर अपने साथ गांव के जंगल में ले गए। जहां पर 2 किशोरो ने गला दबाकर तथा नुकीली लकड़ी की सहायता से चोटे मारकर सुमित की हत्या कर दी तथा शव को मिट्टी व घास फूस की सहायता से दबा दिया था। अन्य दो किशोर हत्या की योजना में शामिल है जो घटनास्थल से हत्या से पहले वापिस आ गए थे। एसपी ने बताया कि सभी किशोरो के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।