Breaking News

भाजपा के चाणक्य व गृहमंत्री अमित शाह करनाल व सोनीपत के कार्यकर्त्ताओं से मिलने और कुछ टिप्स देने आये

-कमलेश भारतीय

भाजपा के चाणक्य व गृहमंत्री अमित शाह करनाल व सोनीपत के कार्यकर्त्ताओं से मिलने और कुछ टिप्स देने आये । गोहाना रैली में आ नहीं पाये थे । विरोधी कहते हैं कि कम संख्या से डर कर नहीं आये तो भाजपा का जवाब है कि मौसम खराब था । अब मौसम तो सरपंचों ने खराब कर ही रखा है । कब तक उनकी बात नहीं सुनोगे ? ईटेंडरिग की जिद्द में रैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया ।
अमित शाह ने एक बात कही कि हो सकता है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो जायें ! यानी छह माह पहले ही विधानसभा चुनाव आ सकते हैं हरियाणा में ! यह भी एक संकेत है सभी दलों को कि कमर कस लो , चुनाव आ रहे हैं ! होशियार हो जाओ , कहीं सोये न रह जाओ !
एक और बात कही अमित शाह ने गठबंधन पर पूछे जाने पर कि इतना मार्जिन दे दो कि कोई नजदीक ही न लगे ! यानी पूर्ण बहुमत और जजपा के लिये खतरे की घंटी ? जजपा को अकेले ही चुनाव में जाना पड़ेगा? वैसे तो भिवानी की रैली में जजपा ने भी अपना ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी यानी दोनों दल अकेले ही अपने अपने दम पर अपनी सरकार बनाने की कोशिश में हैं ! फिर साथ मिलकर कैसे लड़ेंगे? सोचने की बात है ।
अमित शाह कार्यकर्त्ताओं से कह रहे हैं कि एलआईसी एजेंट की तरह काम करें ! जैसे एलआईसी एजेंट अपनी पॉलिसी की खूबियां गिनाते हैं वैसे ही भाजपा के हर कार्यकर्त्ता को लोगों के बीच भाजपा की खूबियां पहुंचानी हैं !
इस तरह देखा जाये तो लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का शंखनाद कर गये हैं अमित शाह हरियाणा में ! अब दूसरे दलों को अपनी रणनीति बनानी है कि कैसे मुकाबला किया जाये !
[11:27 am, 15/02/2023] Ashwani Kaushal: पंजाब में होशियारपुर और नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) के 3 टोल प्लाजा आज से फ्री हो गए हैं। सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर मोड़ पर रोहन राजदीप कंपनी को कांट्रेकट खत्म होने पर टोल की एक्सटेंशन नहीं दी। जिसके बाद होशियारपुर के मानगढ़, नंगल शहीदां और नवांशहर में पड़ता मजारी टोल प्लाजा बंद हो गया है।

टोल प्लाजा के बंद होने से वाहन चालकों को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ एक नई समस्या टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों की खड़ी हो गई है। टोल प्लाजा बंद होते ही इन पर काम करने वाले लोगों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी कर्मचारी को निकाला नहीं है।

कर्मचारी बोले- उनका भी प्रबंध करे सरकार
टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अभी कंपनी ने टोल कांट्रेक्ट का काम दोबारा फिर से लेने के लिए कोशिशें बंद नहीं की है। कंपनी ने फिर से कांट्रेक्ट हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यदि कांट्रेक्ट न मिला तो उनकी नौकरी खतरे में है। उनका कहना है कि तीनों टोल प्लाजा पर करीब 500 कर्मचारी विभिन्न पदों पर काम करते हैं।

कर्मचारियों को कहना है कि टोल तो सरकार ने बंद कर दिए लेकिन इनके बंद होने से जो लोगों की नौकरी जा रही उनके बारे में भी सरकार कुछ सोचे। उनके रोजगार का भी कहीं पर प्रबंध करे।

वाहन चालकों को मिली राहत
टोल प्लाजा के बंद होने पर जहां लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं यह भी बोल रहे हैं कि सरकार ने टोल प्लाजा कंपनी को एक साल का अतिरिक्त मुनाफा दिया है। यह टोल प्लाजा पिछले साल बंद हो जाना चाहिए था। इसका कांट्रेक्ट तो पिछले साल ही पूरा हो गया था, लेकिन सरकार ने कंपनी को एक साल तक लूट का छूट दे रखी थी।

इसी बीच बंगा से विधायक का कहना है कि सरकार टोल बंद करके कोई अहसान नहीं कर रही है। इन टोल का बीओटी के आधार पर जितना समय था वह पूरा हो गया है। यह तो वैसे भी बंद हो जाने थे। सरकार नेशनल हाईवे पर लगे टोल बंद करवाए। उन्होंने कहा कि जब लोग वाहन खरीदते समय एकमुश्त रोड टैक्स देते हैं तो फिर टोल टैक्स किस चीज का वसूला जा रहा है।

About sash

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share