राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में महिला को नग्न कर घुमाया गया.
आरोप है कि महिला के पति और परिवार वालों ने पहले महिला के कपड़े उतारे और बाद में उसे पूरे गांव में घुमाया. इस बीच महिला शोर मचाती रही, लेकिन पति समेत परिवार के लोगों को उस पर तरस नहीं आया.
इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पर निशाना साधा है. वहीं, मामले पर जिले के एसपी अमित कुमार संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये.
राजस्थान के सीएम ने भी ट्वीट कर न्याय की बात कही है. सीएम ने लिखा है- ‘प्रतापगढ़ जिले में परिहार और उसके ससुर के बीच पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला की उसके ससुराल वालों द्वारा पोल खोलने का वीडियो सामने आया है.
सीएम ने पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा सुनाई जाएगी.