देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में जन्माष्टमी के दिन दही हांडी फोड़ने का रिवाज है. बॉलीवुड इंड्स्ट्री के बादशाह शाहरुख खान भी जन्माष्टमी के पर्व पर दही-हांडी फोड़ते नजर आए.जन्माष्टमी के खास मौके पर दही-हांडी फोड़ते शाहरुख का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख अपने सिक्योरिटी गार्ड के कंधे पर बैठकर दही-हांडी फोड़ते दिख रहे हैं. शाहरुख के फैन्स उनके घर के बाहर खड़े होकर एक्टर को चियरअप कर रहे हैं. शाहरुख भी एन्जॉय करते हुए दही-हांडी फोड़ते दिख रहे हैं.