अकी रतन चिँतपुरनी : कल से शुरू होने वाले सावन नवरात्रों को लेकर चिंतपूर्णी मंदिर को पूरी तरह से सजाया जा रहा है इसमें रंग-बिरंगी फूलों के अलावा सजावटी फूल और छोटे-छोटे झूलों से मंदिर को सजाया गया है आपको बता दे की हर साल होने वाले नवरात्रों में चिँतपुरनी भवन को इसी तरह रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालु श्रद्धा से भाव विभोर हो और मां के दर्शन का आनंद ले सके| (Maa Chintpurni Mandir)
इस बार के नवरात्रि इसलिए भी खास है क्योंकि मंदिर प्रशासन के द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें यात्रियों को ₹1100 शुल्क कटा कर गोल्फ कार के द्वारा लिफ्ट के द्वारा मां की पावन पिंडी के दर्शन करवाए जाएंगे अब देखना यह होगा कि यह व्यवस्था नवरात्रों में कितनी सुगम होती है| (Maa Chintpurni Mandir)