Breaking News

सिकंदरपुर बढ़ा गांव में दो दिवसीय श्याम मेले का किया गया आयोजन

सिकंदरपुर बढा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय मेले व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सिकंदरपुर गांव में श्याम बाबा के इस मेले के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा कुश्ती कबड्डी व वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन कराया जाता है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी राष्टीय स्तर के कबड्डी व कुश्ती के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में कुश्ती का पहला इनाम 1 लाख 30 हजार दिया गया यह कुश्ती मौसम खत्री और अजय लखुवास पहलवानों के बीच हुई जिसमें अजय लखुवास ने कुश्ती जीती इसके साथ ही दूसरी कुश्ती ₹100000 की हुई जिसमें नासिर पहलवान ने यह कुश्ती जीती। इसी तेरे कबड्डी टीम में भी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया जिसमें दीपक निवास हुड्डा अपनी टीम दीपक चमारिया के साथ पहुँचे और दीपक निवास हुड्डा की टीम ने पहला इनाम 51 हजार रुपये जीता। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम रविंदर यादव पटौदी रहे।

सिकंदरपुर बड़ा गांव में बाबा श्याम का मेला काफी बरसों से लगता आ रहे हैं जिसमें खेल प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं और देश भर के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।

बाबा खाटू श्याम का यह दो दिवसीय मेला कुश्ती दंगल के आखिरी दंगल के बाद समापन हुआ जिसमें मौसम खत्री पहलवान व अजय लाखुवास पहलवान के बीच कुश्ती हुई और अजय लाखुवास ने पहला कुश्ती का इनाम जीता।

About sash

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share