सुबह मंडी लखेवाली धार्मिक कार्यक्रम से अपनी बेलोरो पिकअप नंबर पीबी 03 4855 बठिंडा जा रहे व्यक्तियों का अचानक सड़क पर आ रही रेडी से टकराने के कारण भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें रामचंद गांव के चक रुलदू सिंह पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें श्री मुक्तसर साहिब के सिविल अस्पताल भेजा गया है जहां पर ज्यादा गंभीर हुए व्यक्तियों को फरीदकोट रेफर कर दिया गया और दूसरे व्यक्तियों का श्री मुक्तसर सिविल हॉस्पिटल में जेरे इलाज जारी है वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच जारी कर दी