(हरियाणा)- जींद में राजकीय रेलवे पुलिस थाना और क्वार्टरों के बीच झाड़ियों में करीब 10 माह का बच्चा मिला। बच्चे के रोने की आवाज कॉलोनी के लोगों को सुनाई पड़ी तो वे मौके पर वहाँ पहुंचे। वहां पर उन्हें कपड़े में लिपटा बच्चा मिला। बच्चे के पास दूध की निप्पल वाली बोतल भी पायी गयी थी। बच्चा देखने में कुपोषण का शिकार और बीमार लग रहा है। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता की खोज के लिए आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है , लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
