Breaking News

एन डी ए की लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के 10 छात्र उतीर्ण

चंडीगढ़
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल 2023 में ली गई नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए और नेवल एकेडमी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ के छात्रों ने फिर से शानदार सफलता प्राप्त की है। एन डी ए लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के 10 छात्र सफल हुए हैं जो अब एसएसबी पर फोकस करेंगे उसमें सफल होने के बाद वे सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे एनडीए में शानदार रिजल्ट पर जनरल एच जे सिंह , ब्रिगेडियर जी सिंह , कैप्टन के के मल्होत्रा ,कर्नल ऊरविन्दर सिंह ने समस्त चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी परिवार को बधाई और छात्रों को आगामी एसएसबी इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएं दी। निर्देशक आर्यन वशिष्ठ ने एनडीए विंग में छात्रों के इस ऐतिहासिक पल को साझा किया और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की इस अवसर पर ब्रिगेडियर व कर्नल के साथ-साथ डिफेंस एकेडमी के शिक्षक भी मौजूद रहे।
एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि यूपीएससी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को ली गई लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के गुरबीर ,अक्षदीप, युवनीत ,राहुल, जगमीत, सोनम, मनप्रीत, मन्नत वर्मा ,सौरभ श्योराण, व अन्य ने सफलता

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share