Breaking News
Chamba News

जिला के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र- उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी बनाया जाएगा। यह बात आज उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन हाल में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने लिए तैयार की जाने वाली कार्य योजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने संबंधित विभागों को चयन किए गए 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने को लेकर कार्य योजना को तय सीमा के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण, वर्षा जल संचयन प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की आधारभूत संरचना में भी सुधार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पानी के लिए आरओ की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 25 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने के लिए चयन की गई आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर,अधिशांशी अभियंता जल शक्ति राजेंद्र ठाकुर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share