Breaking News

मई महीने के अंतिम सप्ताह में घोषित होगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम : डॉ. विशाल शर्मा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित की गई 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म 2 परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि पेपरों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। जिनमें 5 हजार के करीब शिक्षको ने मूल्यांकन कार्य में अपनी सेवाएं दी है।

डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि जमा दो कक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि दसवीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य 2 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा । बोर्ड सचिव ने कहा कि दसवीं और जमा दो कक्षा के रिजल्ट कंपाइलेशन का कार्य चला हुआ है और संभवत मई महीने के अंत तक दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम को बोर्ड द्वारा घोषित कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सेक्रेटरी एजुकेशन के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में पहली बार स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी संकायों की मेरिट में पहले तीन स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्राउन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जोकि इस की तमाम रूपरेखा तय करेगा। इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि मार्च महीने में प्रदेशभर में बाहरवीं कक्षा में कुल 1 लाख 3 हजार 928 छात्र जबकि दसवीं कक्षा में 90 हजार 637 छात्र परीक्षा में बैठे थे।

About ANV News

Check Also

रोट्टो पीजीआईएमईआर के अंगदान जागरूकता अभियान ‘लिव लाइफ, पास इट ऑन’

कसौली क्लब में चल रहे 101 वें कसौली सप्ताह समारोह के एक भाग के रूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share