(सचिन शर्मा)- नाबार्ड के सौजन्य से हेल्पिंग हैंड संस्था के बैनर तले ग्राम पंचायत खिलड़ा में 15 दिवसीय सॉप मेकिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर के समापन समारोह में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मंडी राकेश वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस शिविर में महिला मंडल स्वयं सहायता समूह के 30 के तकरीबन महिलाओं को ट्रेनिंग के उपरांत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड संस्था के राज्य समन्वयक शीतल और हेल्पिंग हैंड संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष कपिल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे । महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करके खुद को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया और कहा कि आगे बड़े पैमाने पर यह काम किया जाएगा और स्वरोजगार के साथ जोड़कर आर्थिकी को सुदृढ़ किया जाएगा।