Breaking News

स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी गई 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं

स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी गई 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा। धर्मशाला पहुंची इलेक्ट्रिक बसों का एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने स्वयं बस चलाकर ट्रायल किया। बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 20 अप्रैल (वीरवार) को हरी झंडी दिखाई जानी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने कहा कि जल्द ही नए कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर कांगड़ा की जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बस की कीमत 1.25 करोड़ के करीब है और इन बसों की ड्राइव रेंज 150 किलोमीटर है। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने धर्मशाला में कहा कि एचआरटीसी की डीजल बस एक लीटर में 3.5 किलोमीटर चलती है, जिस पर 30-35 रुपए डीजल का खर्च आता है और एक डीजल बस की आपरेशन कॉस्ट 57 रुपए के करीब पड़ती है, जबकि इलेक्ट्रिक बस में प्रति किलोमीटर 33 रुपये खर्च आएगा। ऐसे में निश्चित तौर पर इलेक्ट्रिक बस से 24-25 रुपए का फायदा होगा।

एमडी एचआरटीसी ने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का विजन है कि प्रदेश में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसें व अन्य वाहन हों, ऐसे में भविष्य में यह तय किया जाएगा कि कितनी डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में रिप्लेस किया जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक बसें शॉर्ट डिस्टेंस की हैं, जो कि एक बार चार्ज होकर 150 किलोमीटर चलती हैं, जबकि डीजल बसें प्रतिदिन 200 से 225 किलोमीटर का सफर तय करती हैं, जो कि लांग डिस्टेंस की बसें हैं। संदीप कुमार ने कहा कि हमारी स्पेसिफिकेशन रिक्वायरमेंट के आधार पर यदि कोई कंपनी ऐसी बसें बनाकर देती है, जिसमें ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छी हो, बॉडी चेसी पर हो, सीटें ठीक हों और लगेज रखने की उचित व्यवस्था हो, तो उस पर विचार किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share