Breaking News

वर्ल्ड हेल्थ डे पर 150 लोगों का कैंप के दौरान किया चैकअप

जीरकपुर । लोकहित सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली और वेलकेयर क्लिनिकल लैब ढकोली के सहयोग से एक मेगा हैल्थ चैकअप कैंप लगया गया। जिसमें किडनी तथा पिशाब रोगों के समस्या पर सेमिनार आयोजित किया गया। यह कैंप मोतिया हाइट्स सोसायटी में आयोजित किया गया था। कैंप का उद्घाटन महाराजा अग्रसैन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हेल्थकेयर सेंटर के महासचिव जगमोहन गर्ग ने किया। लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि इस कैंप में करीब 150 महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवाई। महिलाओं एवं पुरुषों में किडनी और पेशाब के रोगों की समस्या के सबंध में सेमिनार के दौरान चर्चा करते हुये डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बताया कि पिशाब का बार -बार रूककर आना, पिशाब का फ्लो न होना और पेशाब के दौरान जलन का अनुभव होने किडनी व पिशाब रोगों का संकेत हो सकता है। जिसे बिलकुल भी अनदेखा नही करना चाहिए। उन्होंने पेशाब को न रोकने एवं स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने दालों के सेवन अथवा टमाटर आदि बीज वाली फल एवं सब्जियों से स्टोन बनने की समस्या को सिरे से नकारते हुये इसे अफवाह

बताया और सेमिनार में समाजसेवी विक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उनके साथ भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी व समाज सेवी एडवोकेट मुकेश गांधी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के. आर. शर्मा के अनुसार कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कलस्ट्रॉल, पी. एस. ए तथा हड्डियों की मजबूती की जांच के लिये बोन मिनरल डेंसिटी टैस्ट मुफ्त किये गये। मोतिया हाइट्स सोसायटी के प्रधान एसके मेहता के अनुसार कैम्प के आयुर्वेदिक, यूरोलॉजी, हड्डियों, जनरल मेडिसिन, दांतों एवं फिजिओथेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मौके पर रोगियों की समस्याओं की जांच करके रोगों की निवारण के उपाय सुझाये। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, रेशमा मखलोगा, मनमीत कौर, ऋचा गुप्ता, रविंदर सोखल, नवीन मनचंदा,सतीश दुग्गल, अशोक जिंदल, नमोनारायण शर्मा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर ज्योति शर्मा, गुरनाम सिंह एवं ओमवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान समाजसेवी पुनीत चौपड़ा द्वारा सराहनीय कार्य हेतु कैम्प में शामिल सभी डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोकहित सेवा समिति द्वारा जल्दी ही ढकोली की कामधेनु सोसायटी में हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share