Breaking News

शिलाई क्षेत्र के बकरास में 16वी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

(विजय आज़ाद)- युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी बड़े प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में बकरास क्षेत्र में हर साल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बकरास गांव में इस बार 16वी सुरेंदर मैमोरियल क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हैरानी की बात है कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद क्रिकेट खेलने के लिए 60 टीमें पहुंची। जबकि कबड्डी में लोहा लेने के लिए 20 टीमों ने भाग लिया। 5 दिन तक कबड्डी और क्रिकेट का महासंग्राम चला। प्रतियोगिताओं में जहां खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया वही ग्रामीणों ने खेलों का खूब आनंद लिया।

क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शखोली व बकरास के बीच खेला गया। बेहद रोमांचकारी फाइनल मुकाबला में शखोली की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्षेत्र की जानी मानी हस्ती संतराम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने विजेता उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए साथ ही आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से जहां खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है वही ऐसे आयोजन युवाओं को नशे सहित बुरी आदतों से दूर रखने में भी मदद करते हैं।

About vira

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share