Breaking News
Agniveer Yojana

लीबिया की जेल में बंद पंजाब हरियाणा के 17 युवक वापिस लौटे|

आर्मी में अग्निवीर योजना के बाद से खासकर हरियाणा के युवाओं की जिंदगी में उथल पुथल है। जमीन बेच बेच कर विदेशो में जाने का ट्रेंड सेट हुआ है। अकेले जींद जिले में 100 से ज्यादा ऐसे संस्थान खुल गए है जो विदेशों में भेजने का काम करते है। खास बात ये है की लगभग सभी संस्थान रजिस्टर्ड नही है और सरकार या प्रशासन का कोई ध्यान नही है। युवा अपने माता पिता को मजबूर करके जमीन बेचकर बाहर जा रहे है। एजेंटो की चांदी हैं जो इनसे मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से विदेश भेजते है और कुछ तो मारे भी जाते है। आर्मी में जाने को लेकर युवाओं में बड़ा क्रेज था लेकिन बात करने पर पता चला कि चार साल के लिए आर्मी में ज्वाइन करने का मन नही है। कुल मिलाकर पंजाब हरियाणा के युवाओं का हौंसला कम हुआ है और परिजनों के लिए बड़ी समस्या इस दौर में आ खड़ी हुई है। (Agniveer Yojana)

About ANV News

Check Also

Asha Workers Protest

Haryana: आशा वर्करों की जेल भरो आंदोलन की तैयारी शुरू

झज्जर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल बैठी आशा वर्करों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share