भारत की अग्रणी तेल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज अमृतसर में आयोजित एक भव्य समारोह में जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले अपने वरिष्ठ डीलरों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
होटल ताज स्वर्णा अमृतसर में आयोजित भव्य समारोह में कंपनी के प्रधान कार्यालय से पधारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी, डायरेक्टर मार्केटिंग अमित गर्ग एवं मुख्य महा प्रबन्धक उत्तरी अंचल राजेश मेहतानी , निगम के अन्य अधिकारियों सहित उपस्थित थे ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में निगम के जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यालय से पिछले 75 एवं 50 वर्षों से जुड़े हुए 19 वरिष्ठ डीलरों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी ने अपने भावुक सम्बोधन में कहा कि यह अवसर बिलकुल अद्वितीय है कि जब हम अपने वरिष्ठ डीलरों जो कि हमारी धरोहर एवं मार्गदर्शक हैं एवं तेल उद्योग के राष्ट्रीयकरण के समय से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अस्तित्व में आने से पहले से हमारे साथ पीढ़ियों से जुड़े हैं का सम्मान कर रहे हैं ।
कंपनी के डायरेक्टर मार्केटिंग अमित गर्ग द्वारा सभी वरिष्ठ डीलरों का उनके द्वारा निगम के उत्थान के लिए दिये गए योगदान हेतु अभिनंदन किया ।
सभी उपस्थित डीलरों को निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शाल ओड़ कर एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।
वरिष्ठ डीलरों द्वारा निगम के साथ उनके रिश्तों को ताज़ा किया एवं कंपनी के इस प्रयास हेतु भूरि भूरि सराहना की गई ।
