Breaking News

पानीपत में हुई नए तरीके से 2 चोरियां

(हरियाणा )- हरियाणा के पानीपत में चोरी के दो अनोखे ही मामले सामने आए है। चोरों ने अनाज मंडी कट के पास अपना ठिकाना चुना। यहां गाड़ी में बैठे अकेले व्यक्ति को टारगेट किया। साथ ही उन्होंने देखा कि उनकी साथ वाली सीट पर मोबाइल आदि सामान रखा है या नहीं। 2 कार ड्राइवरों के एक के बाद एक, 2 चोरों ने जोर-जोर से खिड़कियां खटखटाई।

इसके बाद उन्होंने कार से उन्हें चोट लगने की बात कही।उन चोरो ने उन्हें बातों में उलझाकर सीट पर रखा मोबाइल फोन चुराया और वहां से फरार हो गए। दोनों पीड़ितों ने अलग-अलग शिकायतें पुलिस को दे दी है। पुलिस ने केस को दर्ज कर लिया हैं।

About vira

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share