रविवार को पाकिस्तान में एक आतंकी को गोली मारकर हत्या कर दी , पिछले तीन वर्षों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से अधिक वो आतंकी मारे गए हैं जो नई दिल्ली की “वांटेड लिस्ट” में शामिल थे.आतंकियों को अज्ञात हमलावर ने मौत के घाट उतारा है ,मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा , हिज्बुल मुजाहिदीन , जैश-ए-मुहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे. लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद पाकिस्तान में रह रहे सभी प्रमुख आतंकी खौफ के साये में जी रहे हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले साल बताया था कि उसने पाकिस्तान में मौजूद 150 से ज्यादा आतंकी संगठन और आतंकियों को ब्लैकलिस्ट में डाल रखा है. इसमें हाफिज सईद, अब्दुल रहमान मक्की, जकी-उर रहमान लखवी, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. संयुक्त राष्ट्र आतंकी संगठन या आतंकवादी को जिस लिस्ट में डालती है, उसे 1267 आईएसआईएल (दाएश) या अल-कायदा समिति कहा जाता है| इस लिस्ट में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम तभी जोड़ा जाता है, जब उसके आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत हों. पूरे पाकिस्तान में आतंकी संगठन और आतंकवादी फैले हुए हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंक का नेटवर्क तैयार कर रही है. चाहे कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाना हो या फिर पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों को तैयार करना, सबके पीछे आईएसआई का ही दिमाग है|
Tags anv daily anv live anv news anv news updates anvnews breaking news india and pakistan news news for you terrorist news trending news
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …