Breaking News

22 साल की रीमा 14 दिन से थी लापता और अब ?

22 साल की रीमा 14 दिन से लापता थी. घरवालों ने हर जगह तलाश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. अब उसकी लाश मिली है. लाश को पुलिस ने कब्जे में लिया है. लेकिन पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. सबसे बड़ा सवाल है कि रीमा की मौत कैसे हुई. फिलहाल, बिलासपुर पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के पुलिस थाना सदर के तहत यह मामला पेश आया था. एम्स के पास नोआ गांव से कुछ दिन पहले रीमा लापता हो गई थी. अब रीमा का शव बल्ह नाले के पास मिला है. शनिवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया.

सदर थाना में 16 जुलाई को नोआ गांव की रीमा की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों की ओर से दर्ज करवाई गई थी. 22 वर्षीय विवाहिता घर से अचानक बिना बताए और सूचना दिए लापता हो गई. पुलिस रीमा की तलाश कर रही थी.

बताया जा रहा है कि शनिवार को नोआ गांव में बल्ह खड्ड के पास एक व्यक्ति घास में स्प्रे कर रहा था. इस दौरान उसकी नजर शव पर पड़ी. यहां पर पेड़ से एक शव लटका हुआ था. शख्स ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और पुलिस को भी इतलाह की गई. बाद में शव की पहचान रीमा कुमारी पत्नी किरण कुमार उर्फ गोल्डी निवासी गांव नोआ जिला बिलासपुर के रूप में हुई.

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share