404 Not Found


nginx
लाहौल स्पीति में 2023 में 12,12,280 वाहनों में 24 लाख पर्यटक आए – मयंक चौधरी - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Monday , January 20 2025
Breaking News

लाहौल स्पीति में 2023 में 12,12,280 वाहनों में 24 लाख पर्यटक आए – मयंक चौधरी

केलंग। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने कहा कि ज़िला लाहुल स्पीति के सिस्सू में जल्द थाना खोला जाएगा। केलंग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी संभावित कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों ओर स्थानीय निवासियों को कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े। वर्ष 2022 में 12,95,951 वाहनों से 26 लाख सैलानी टनल से अंदर की ओर वापस गए। जबकि 2023 में 12,12, 280 गाड़ियों से 24 लाख सैलानियों ने लाहुल की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। मयंक चौधरी ने कहा कि टनल खुलने के बाद पर्यटक बढ़े हैं साथ ही जुर्म भी बढ़े हैं। इसलिये कानून व्यवस्था की कठिनाइयों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की सख्त आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि 2008 के बाद ज़िले में  पुलिस बल में कोई बढ़ोतरी नही हुई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस चौकियों को नाईट विज़न कैमरों, सीसीटीवी ओर संचार नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।मयंक चौधरी ने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन की चौकसी की वजह से कानून व्यवस्था गत वर्ष से अधिक बेहतर हुए हैं। ज़िले में आपराधिक घटनाओं की ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 2023 में कुल 180 एफ आई आर दर्ज हुए हैं,जिन में एनडीपीएस के छह ओर आबकारी के 69, महिला उत्पीड़न दो तथा चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि एमवी एक्ट के तहत 9098 चालान के माध्यम से 44,55,900 जुर्माना , 4665 कोटपा  चालान से 605900 रुपया तथा माइनिंग के 116 चालान से 5,01400 रुपया सरकार के ख़ज़ाने  में जमा किये गये हैं। चंद्रताल ओर बाथल समेत 22 कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन्स के माध्यम से विभिन्न राज्यों के 3100 पर्यटकों तथा अन्य लोगों को रेस्क्यू कर जानें बचाई गई है।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *