खुंभ शहर के नाम से विख्यात सोलन के चम्बाघाट स्थित मशरूमअनुसंधान निदेशालय में 26 वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में देशभर के मशरूम उत्पादको सहित मशरूम उत्पादन से जुडी कंपनियों ने भाग लिया । इस मेले को करवाने का मुख्य उद्देश्य मशरूम उत्पादकों सहित सभी लोगो को मशरूम की नवीनतम किस्मों व इसके क्षेत्र में हुए नवीनतम शोध पात्र लोगो तक पहुंचाना है। ताकि इसका लाभ लोग उठा सके। इस मेंले में मशरूम मेले में 40 के करीब मशरूम एंव उस से बने उत्पादो की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
खुंभ अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डा वीपी शर्मा ने हमारें संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मशरूम की नवीनतम जानकारियां तक मशरूम उत्पादकों एंव आमजन तक पहुचाने के लिए इस मेले का आयोजन प्रत्येक वर्श 10 सितम्बर को किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मेले में 40 स्टाॅल लगाये गये थे ।
वहीं मेले में आये लोगो ने भी इस मेले को बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि इस मेंले से उन्हें मषरूम उत्पादन की नवीनतम तकनिको की जानकारी मिलती है। वहीं इस से बनाये जाने वाले उत्पादो की जानकारी भी मिलती है। जिसे की वह अपने घर में भी उगाते है।