Breaking News
Himachal News

चम्बाघाट स्थित मशरूमअनुसंधान निदेशालय में 26 वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया

खुंभ शहर के नाम से विख्यात सोलन के चम्बाघाट स्थित मशरूमअनुसंधान निदेशालय में 26 वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में देशभर के मशरूम उत्पादको सहित मशरूम उत्पादन से जुडी कंपनियों ने भाग लिया । इस मेले को करवाने का मुख्य उद्देश्य मशरूम उत्पादकों सहित सभी लोगो को मशरूम की नवीनतम किस्मों व इसके क्षेत्र में हुए नवीनतम शोध पात्र लोगो तक पहुंचाना है। ताकि इसका लाभ लोग उठा सके। इस मेंले में मशरूम मेले में 40 के करीब मशरूम एंव उस से बने उत्पादो की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

खुंभ अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डा वीपी शर्मा ने हमारें संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मशरूम की नवीनतम जानकारियां तक मशरूम उत्पादकों एंव आमजन तक पहुचाने के लिए इस मेले का आयोजन प्रत्येक वर्श 10 सितम्बर को किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मेले में 40 स्टाॅल लगाये गये थे ।

वहीं मेले में आये लोगो ने भी इस मेले को बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि इस मेंले से उन्हें मषरूम उत्पादन की नवीनतम तकनिको की जानकारी मिलती है। वहीं इस से बनाये जाने वाले उत्पादो की जानकारी भी मिलती है। जिसे की वह अपने घर में भी उगाते है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.