Breaking News
Himachal News

ज्वालामुखी शक्तिपीठ मन्दिर में चैत्र नवरात्रों पर चढ़ा 28 लाख नकद चढ़ावा|

ज्वालामुखी| (पंकज शर्मा) ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण माह अष्टमी के नवरात्र सुख शांति से सम्पन्न हो गए हैं। प्रसाशन की व्यापक व्यस्थाओं के कारण नवरात्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रही और श्रद्धालुओं ने भी चढ़ावा चढ़ाया। लेकिन इस बार खराब मौसम और भारी बरसात के बीच ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की आमद बेहद कम रही। वहीं चढ़ावे में भी कमी दर्ज की गई। मन्दिर अधिकारी अनिल सौन्धी ने जानकारी देते हुए बताया की श्रावण माह नवरात्रों में भक्तो द्वारा 28 लाख 59 हजार 512 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। (Himachal News)

इसके अलावा लगभग 65 हजार श्रद्धालु दर्शनों को पधारे। मौसमी बरसात अलर्ट के बीच श्रद्धालु कम मात्रा में ज्वालामुखी पहुंचे। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने 08 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना व 1 किलो 172 ग्राम चांदी भी भक्तो द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने बताया नवरात्रों में लंगर व्यवस्था भी सही रही और श्रद्धालुओं को तीन समय के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था, यातयात, पार्किंग व सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी असमाजिक तत्वों पर नजर रखी गई। पुजारी वर्ग व प्रसाशन के समावेश से नवरात्र शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share