हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. शिमला, चंबा और कांगड़ा में ये हादसे पेश आए हैं. इन हादसों में कुल 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी है और चार अन्य लोग घायल हैं. शिमला के रामपुर में पति पत्नी की मौत हुई. चंबा में पिता पुत्र को जान गंवानी पड़ी. वहीं, कांगड़ा में दो युवकों की जान हादसे में चली गई| (Himachal News)
मिली जानकारी के मुताबिक, चंबा में हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. चंबा-पठानकोट NH पर तुन्नूहट्टी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार अल सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दादी घायल हुई हैं. मृतकों की पहचान सिंगी राम पुत्र बैंसू राम और बुद्धि सिंह पुत्र सिंगी राम के रूप में हुई हैं. लच्छी देवी पत्नी बैंसू राम और बिरमू देवी पत्नी सिंगी राम निवासी संदरोता पंचायत बघेईगढ़ घायल हो गई हैं|
चंबा के बाद कांगड़ा में हादसा
इसी तरह बुधवार सुबह कांगड़ा के धार कंडी के कानोल में एक भयावक हादसा हुआ है. जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें टांडा अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दूसरे ने टांडा में दम तोड़ा. कार सवार विवेक कुमार पुत्र रमेश चंद, गांव रुलेहड़, डाकघर वोह, तहसील शाहपुर, अजय कुमार पुत्र ठाकुर सिंह, गांव भुथ वां, डाकघर धुलारा, तहसील सिहुंता जिला चंबा, बृज लाल पुत्र सरदार सिंह और संदीप पुत्र कृष्ण चंद दोनों निवासी गांव धुलारा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा कार में सवार होकर सल्ली के गांव नौली रिश्तेदार के घर गए थे. रात के करीब तीन बजे वह चारों कार से वापस आ रहे थे. जब वह रात साढ़े तीन बजे कनोल में पहूचे तो उनकी गाड़ी नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें विवेक (30) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर घायल अजय (32) ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में दम तोड दिया. मृतक अजय कुमार ही कार ड्राइव कर रहा था. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल बृज लाल (28) और संदीप कुमार (29) टांडा अस्पताल में इलाज़ चल रहा हैं| (Himachal News)
शिमला में पति पत्नी की जान गई
शिमला में रामपुर उपमंडल में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. जब दोनों पति-पत्नी कार में सवार होकर जा रहे तभी इनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा रामपुर उपमंडल के तहत मुनिश गांव के पास पेश आया. हादसे में जान गंवाने वाले पति-पत्नी की पहचान 55 वर्षीय सुरेस कुमार पुत्र सोहनलाल तथा गुडी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव मुनिश तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है| हालांकि, बारिश के कारण हिमाचल में कई शहर बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिस कारण आए दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं|