शिमला पुलिस ने परमदेव पुत्र मलक राम, बलविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह व दीपू पुत्र भगत चंद निवासी डोडरा क्वार, शिमला।संबंधित शीर्ष के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
शिमला पुलिस ने 2008 ग्राम चरस से भरा एक लावारिस बैग बरामद किया है। केस एफआईआर नंबर 12/23 एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत पीएस कुमारसैन में दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
शिमला पुलिस ने 2 व्यक्तियों रवि कुमार पुत्र ज्ञान चंद और अशोक पुत्र प्यारे लाल दोनों चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। आगे की जांच चल रही है।