Breaking News

नरमे के बीजो की 3. 23 करोड़ रुपए की सब्सिडी 17 हज़ार से अधिक किसानों के खातों में सीधी भेजी

चंडीगढ़,
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की तरफ से पारदर्शी और निर्विघ्न ढंग के साथ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की वचनबद्धता के अंतर्गत कृषि और किसान भलाई विभाग ने आज नरमे के बीजों की 3.23 करोड़ रुपए की सब्सिडी 17, 673 लाभपात्री किसानों के बैंक खातों में सीधी भेजी गई है।
इस सम्बन्धित जानकारी देते कृषि और किसान भलाई मंत्री स.गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी ( पी.ए.यू.) की तरफ से प्रमाणित नरमे के बीज पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देने के वायदे को पूरा करते कृषि विभाग की तरफ से यह फंड किसानों को डी.बी.टी. जरिए ट्रांसफर किए गए है। उन्होंने कहा कि आज पहले पड़ाव के अंतर्गत यह राशि जारी की गई है और आने वाले दिनों में योग्य किसानों को बाकी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
किसानों की भलाई संबंधी मुख्य मंत्री स. भगवंत मान की वचनबद्धता दोहराते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों का पानी की अधिक उपभोग वाली धान की फ़सल की तरफ रुझान घटाने के लिए अधिक झाड़ देने वाले नरमे का बीज सस्ते भाव पर उपलब्ध करवाया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सफ़ेद मक्खी और गुलाबी सुंडी के हमले को रोकने के लिए भी उपाय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत की गई है कि वह लगातार खेतों का निरीक्षण करने और किसानों को इस बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के लिए जागरूक करे।
विभाग ने किसानों को मानक बीज और कीटनाशकों की स्पलाई यकीनी बनाने के लिए अंतर- जि़ला चैकिंग के लिए उडऩे दस्तों की सात टीमें तैनात की गई है। कृषि मंत्री ने दोहराया कि नकली बीज और कीटनाशकों की बिक्री करने वालों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

About ANV News

Check Also

Chandigarh News

चंडीगढ़ भाजपा परिवार लगातार बढ़ता हुआ: अरूण सूद

चंडीगढ़ सेक्टर 34 फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक महीने पहले अपनी समस्याओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share