Breaking News

राज्य के 306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए का अतिदेय कृषि ऋण बकाया-सहकारिता मंत्री

राज्य के 306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए का अतिदेय कृषि ऋण बकाया-सहकारिता मंत्री

चंडीगढ़, 17 मार्च- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सहकारी अपेक्स बैंक व हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत 31 मार्च 2022 तक 306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।

सहकारिता मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत किसानों पर 31 मार्च 2022 के अनुसार कुल 59354 किसानों पर 69878.98 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।

गन्नौर विधानसभा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 21.36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत-डा. बनवारी लाल

चण्डीगढ, 17 मार्च- हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल ने कहा कि गन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 21.36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। अब तक लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

जनस्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन कार्यों में कुछ देरी हुई है लेकिन अब इसमें 67 कार्यों में से 10 कार्य पूरे हो चुके हैं और 57 कार्य आगामी जून माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल एक कार्य शेष बचेगा जो आगामी दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाती है तो गलियां तोड़ने का कार्य किया जाता है उन गलियों को ठीक करने की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होती है इसके लिए टेंडर मे प्रावधान किया हुआ है वह ठेकेदार उन गलियों को दुरुस्त करने का कार्य करेंगे

About ANV News

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share