(सचिन शर्मा)- शिवरात्रि महोत्सव मंडी के रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ परंतु मंडी शहर की ख्याति प्राप्त 4 संस्था ने मांडवे कला मंच संवाद युवा मंडल नवज्योति कला मंच और जागृति कला मंच की पूरी तरह अनदेखी की गई यह बातमांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि चारों संस्था ने वर्ष भर सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में अनेको कार्यक्रम आयोजित कर अग्रणी भूमिका निभा रहे है जबकि मांडवे कला मंच ने आजादी के देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय सब गणतंत्र दिवस 2023 में अपने बलबूते पर भाग लेकर जिला व राज्य का नाम रोशन किया वहीं कुलदीप गुलेरिया ने यह भी कहा कि 24 राज्यों में हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाने के साथ-साथ बार राष्ट्रीय युवा समारोह में लोकगीत व लोकनृत्य में भाग लेकर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि नवज्योति कला मंच और धन्यवाद युवा मंडल 11 बाहर से ज्यादा राष्ट्रीय युवा समारोह में नाट्य प्रस्तुति कर के मध्य प्रदेश को कई पुरस्कार किला चुकी है लेकिन इस बार अंतराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या में आवेदन करने के बाद भी हमारी अनदेखी की गई।
