Breaking News

खन्ना से हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने खन्ना से हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 8 पिस्टल , 14 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए पवित्र हुसैन दीप गिरोह का एक सदस्य और दारमन कहलों गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, 8 हथियार, 14 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. अमनित कोंडल, वरिष्ठ पुलिस कप्तान खन्ना ने बताया कि खन्ना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली थी, खन्ना पुलिस ने उक्त मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 8 हथियार बरामद किये हैं.उन्होंने कहा कि मंजी साहिब कोट लेकिन उन्हें सूचना मिली कि चार पांच लोग वैन्यू कार पीबी 18 x 8135 में दिल्ली साइट से लुधियाना जा रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं और तत्काल कार्रवाई करते हुए जीटी रोड, गांव मांड्याला कला पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई, जिस दौरान दिल्ली से आ रही एक वेन्यू कार को रोका गया और उसमें चार लड़कियां बैठी थीं।अरविंदर पाल सिंह की निशानदेही पर उसके खेतों से 32 बोर की तीन पिस्टल, पांच मैगजीन और 3 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं.पूछताछ में यह भी सामने आया है कि रविंदर सिंह ने ये पिस्टल जेल में बंद अपने एक साथी के जरिए हासिल की थी. इंदौर जिला कारागार खरीद करने वाले व्यक्ति को भी जेल से लाकर मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर 32 बोर की दो तमंचा पांच मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

About ANV News

Check Also

मुक्तसर साहिब-फिरोजपुर मार्ग की हालत को लेकर व्यापक विरोध होगा

मुक्तसर साहिब – फिरोजपुर रोड की हालत काफी समय से खराब हो रही है। सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share